Advertisement

सलाखें : बिल से बाहर आएगा आतंक का आका बगदादी !

हजार गुनाह अंजाम देने के बाद जब बारी अपनी जान की आई तो बगदादी जान बचाकर भागता फिर रहा है. वो लगातार भेष बदल रहा है, अपना ठिकाना भी बदल रहा है, लेकिन इसबार बहरूपिये बगदादी का पुख्ता पता मिल ही गया.

Advertisement
  • June 29, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हजार गुनाह अंजाम देने के बाद जब बारी अपनी जान की आई तो बगदादी जान बचाकर भागता फिर रहा है. वो लगातार भेष बदल रहा है, अपना ठिकाना भी बदल रहा है, लेकिन इसबार बहरूपिये बगदादी का पुख्ता पता मिल ही गया. 
 
जिस बगदादी को शहर-शहर और खंडहर खंडहर ढूंढा जा रहा था वो बिल में छिपा मिला. बगदादी ने दुनिया पर हुकूमत करने का ऐलान किया था और इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए ना जाने कितने ही गुनाह किये, लेकिन वक्त बदलते देर नहीं लगता. कल तक जिस बगदादी की बेरहमी देखकर इंसानियत कांपती थी, आज वही बगदादी भागता फिर रहा है. बार-बार भेष बदलता है, ठिकाने बदलता है.
 
अमेरिका और गठबंधन सेना के साथ मिलकर इराकी फौज मुल्क से आइसिस का खात्मा कर चुकी है, लेकिन अब भी आइसिस के चाहने वाले मुल्क के कोने कोने में दुबके बैठे हैं, जो हमला तो नहीं कर पा रहे, लेकिन इराक के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं आइसिस के इन्हीं आतंकियों को खोज-खोज कर गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि कुछ आतंकी एनकाउंटर में मारे जाने के डर से खुद ही सरेंडर कर रहे हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement