Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-17 की फ्रेंच गुयाना से सफल लॉन्चिंग

भारतीय कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-17 की फ्रेंच गुयाना से सफल लॉन्चिंग

इसरो ने फ्रेंच गुयाना से भारतीय कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-17 की सफल लॉन्चिंग कर ली है. इस सैटेलाइट को एरियन-5 रॉकेट के जरिए स्पेस में भेजा गया है. भारतीय समयानुसार फ्रेंच गुयाना (साउथ अमेरिका) के स्पेस पोर्ट कोरू से बुधवार रात 2.45 बजे इसे लॉन्च किया गया.

Advertisement
  • June 29, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इसरो ने फ्रेंच गुयाना से भारतीय कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-17 की सफल लॉन्चिंग कर ली है. इस सैटेलाइट को एरियन-5 रॉकेट के जरिए स्पेस में भेजा गया है. भारतीय समयानुसार फ्रेंच गुयाना (साउथ अमेरिका) के स्पेस पोर्ट कोरू से बुधवार रात 2.45 बजे इसे लॉन्च किया गया.
 
इस महीने इसरो को तीसरे बड़े मिशन में कामयाबी मिली है. इससे पहले इसरो ने श्रीहरिकोटा से GSLV mk-3 और PSLVC-38 का सफल प्रक्षेपण किया था.
 
कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-17 कुल 3477 किलो का है. नॉर्मल सी बैंड, एक्टेंडेड सी बैंड और एस बैंड में कई तरह की कम्युनिकेशन सर्विस के लिए जीएसएटी-17 काम करेगा.
 
इस सैटेलाइट में मौसम संबंधी डाटा और उपग्रह आधारित खोज और बचाव सेवाएं प्रदान करने के लिए उपकरण लगे हैं. बता दें कि इससे पहले 2500 किलो से ज्यादा वजन वाले सैटेलाइट की लॉन्चिंग Ariane-5 रॉकेट से की जाती थी, लेकिन अब इस काम के लिए GSLV Mk III पर इसरो काम कर रहा है.

Tags

Advertisement