नई दिल्ली : देशभर में पिछले साल लागू हुए नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 के नए नोट पेश किए, अब केंद्र सरकार 200 रुपए के नोट उतारने की तैयारी में है.
आरबीआई ने 200 रुपए के नोट की छपाई भी शुरू कर दी है. लोगों के लिए भुगतान को आसान बनाने के मकसद से इस नोट को जारी किया जाएगा. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही आरबीआई ने 200 के नोट की छपाई का आदेश दिया था. बता दें कि सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई को लेकर काम शुरू हो चुका है.
इन नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है, बता दें कि अभी आरबीआई की तरफ से 200 रुपए के नए नोटों के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.