Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश के 23 रेलवे स्टेशन नीलाम हो गए ! 200 करोड़ से शुरू हुई कानपुर की बोली

देश के 23 रेलवे स्टेशन नीलाम हो गए ! 200 करोड़ से शुरू हुई कानपुर की बोली

भारतीय रेलवे ने बुधवार को देश के 23 रेलवे स्टेशनों को नीलाम कर दिया है. इन स्टेशनों को किसने खरीदा और कितने पैसों में खरीदा ये राज़ 30 जून को खुलेगा लेकिन रेलवे का ये फैसला रेलवे का चेहरा बदल कर रख देगा.

Advertisement
  • June 28, 2017 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने बुधवार को देश के 23 रेलवे स्टेशनों को नीलाम कर दिया है. इन स्टेशनों को किसने खरीदा और कितने पैसों में खरीदा ये राज़ 30 जून को खुलेगा लेकिन रेलवे का ये फैसला रेलवे का चेहरा बदल कर रख देगा. 
 
इलाहाबाद, कानपुर, इंदौर, जयपुर, उदयपुर सिटी, जम्मू तवी, हावड़ा, रांची, मुंबई सेंट्रल, फरीदाबाद, बेंगलुरु छावनी, यशवंतपुर, चेन्नई सेंट्रल, विशाखापट्टनम, कामाख्या, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा और भुवनेश्वर. इनमें से रेलवे ने कानपुर जंक्शन का बेस प्राइस 200 करोड़ रुपए जबकि इलाहाबाद का 150 करोड़ रुपए तय किया था.
 
 
स्टेशनों की नीलामी रेलवे की तंगहाली के चलते नहीं की जा रही है. रेलवे तंगहाल जरूर है लेकिन वो निजी और सार्वजनिक भागीदारी से इन स्टेशनों का कायापलट करना चाहता था. साथ ही अपनी कमाई भी बढ़ाना चाहता है. रेलवे का मकसद इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशनों की कतार में खड़ा करना है. इसी मकसद से उसने अपने वेबसाइट पर इन स्टेशनों की ऑन लाइन बोली लगाने का इंतज़ाम किया 30 जून को इसका नतीजा आएगा.
 
 
जिस कंपनी ने सबसे अधिक बोली लगाई उसे 45 साल की लीज पर स्टेशन का प्लेटफॉर्म, लाउंज और वैस हिस्से मिलेंगे जिन पर वो होटल, मॉल, मल्टीप्लेक्स और कमर्शियल इकाई बना सके. प्लेटफार्म पर फूड स्टॉल, रिटायरिंग रूम, फ्रेश एरिया, प्ले एरिया भी कंपनी की कमाई का जरिया बनेंगे लेकिन उन्हें यहां बेहतरीन सुविधाओं का इंतज़ाम करना होगा. जबकि रेलवे सिर्फ सुरक्षा, टिकट बिक्री और पार्सल के साथ ही ट्रेनों को चलाने की जिम्मेदारी संभालेगा.
 
 
रेलवे ने इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश में भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से कर दी है. ये स्टेशन बंसल कंस्ट्रक्शन को मिला है और वहां काम भी शुरू हो गया है. इलाहाबाद का स्टेशन कैसा दिखेगा इसकी तस्वीर इंटरनेट पर आ गई है. मतलब साफ है कि अगर अब आपकी ट्रेन लेट हो जाए तो मॉल या मल्टीप्लेक्स के लिए स्टेशन से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ना ही ट्रेन छूटने का डर रहेगा. सारी सुविधाएं स्टेशन और प्लेटफॉर्म ही मौजूद रहेंगी.

Tags

Advertisement