नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधानसभा में दो युवकों ने जमकर हंगामा किया. दोनों युवकों ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ नारेबाजी की और विधानसभा में पर्चे उछाले. विधानसभा में पर्चा उछालने वालों में एक जगदीप राणा है. जो पूर्व आप विधायक उम्मीदवार रह चुका है. जबकि एक राजन मदान पंजाब का संगठन प्रभारी है.
दिल्ली सरकार ने बुधवार और गुरुवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. सत्र का पहला दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया. हंगामे के बाद दोनों युवकों को विधानसभा के बाहर निकाल दिया गया. बताया जा रहा है कि बाहर निकालने जाने के दौरान आप विधायकों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की.
हंगामे के बाद सदन में एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसके मुताबिक स्पीकर रामनिवास गोयल ने हंगामा करने वाले दोनों लोगों को एक महीने की जेल के आदेश दिए हैं. जगदीप राणा को पिटाई से बुरी तरह चोटें आईं हैं. डॉक्टरों ने उनका परीक्षण कर बताया कि उन्हें फ्रैक्चर हो गया है. आप के मंत्री राणा और राजन को कस्टडी में रखना चाहते थे लेकिन पुलिस उन्हें हॉस्पिटल ले गई है.
बीजेपी नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि जिन युवकों ने हंगामा किया. उन्हें आप विधायक राखी बिड़लान ने पास उपलब्ध कराए थे. केजरीवाल जी अपनी पार्टी में बगावत की बात नकार नहीं सकते. दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. बीजेपी ने भ्रष्टाचार और बरसात से पहले PWD के नालों की सफाई ना होने का मुद्दा उठाकर विधानसभा घेरने की कोशिश की. बीजेपी कार्यकर्ता जब आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उनपर पानी की बौछार कर दी.