Advertisement

अब टीम इंडिया में चलेगा शास्त्री का शास्त्र !

शास्त्री का शास्त्र एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में छा जाने को तैयार है और ये सब कुछ विराट कोहली के कहने पर हो रहा है. यानि अब स्टूडेंट ही बताएगा कि उसका टीचर कौन हो.

Advertisement
  • June 28, 2017 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शास्त्री का शास्त्र एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में छा जाने को तैयार है और ये सब कुछ विराट कोहली के कहने पर हो रहा है. यानि अब स्टूडेंट ही बताएगा कि उसका टीचर कौन हो. 
 
मैदान पर अनिल कुंबले थ्रो डाउन करके भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाते रहे हैं तो कभी गेंदबाज़ों को बॉलिंग का अभ्यास भी करवाते हैं. जबकि रवि शास्त्री जींस पहनकर मैदान पर खड़े है. कोच के तौर पर बेहद कम ही देखा गया है, जब शास्त्री कभी खिलाड़ियों को अभ्यास करवाते थे. 
 
वो बस खिलाड़ियों में जोश बढ़ाते या ताली बजाते नजर आते थे और यही वजह है कि कुंबले के कोच बनने के बाद खिलाड़ियों को शास्त्री की याद सता रही थी. युवा खिलाड़ियों को आजादी चहिए होती है, उनको पार्टी कल्चर पसंद होता है और ये सबकुछ शास्त्री के समय खिलाड़ियों को मिलता था, कुंबले की कोचिंग में नहीं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement