Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बंटवारे की विचारधारा के खिलाफ मीरा कुमार, हमें गर्व है: राहुल गांधी

बंटवारे की विचारधारा के खिलाफ मीरा कुमार, हमें गर्व है: राहुल गांधी

विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं.

Advertisement
  • June 28, 2017 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बंटवारे की विचारधारा के खिलाफ मीरा कुमार ऐसे मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो देश को एकसूत्र में बांधते हैं. हमें गर्व है कि मीरा हमारी उम्मीदवार हैं.

 
नामांकन से पहले मीरा कुमार ने कहा कि अब हम 21वीं सदी में आ गए हैं और राष्ट्रपति जैसे देश के सर्वोच्च पद के इस चुनाव को दलित बनाम दलित की लडाई न बनाया जाए. राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन दाखिल करने से पहले मीरा कुमार राजघाट पहुंचीं और बापू की समाधि पर फूल चढ़ाए. उनके साथ विपक्ष के कई नेता मौजूद थे. मीरा कुमार के नामांकन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ये विचारधारा, उसूलों और सच्चाई के लिए लड़ाई है और हम लड़ेंगे.
 
 
मीरा कुमार यूपीए-2 के कार्यकाल में लोकसभा स्पीकर रही हैं. मीरा को 3 जून, 2009 को सर्वसम्मति से 15वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया था. मीरा आठवीं, ग्यारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा की सदस्य रहीं हैं. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत वैसे पक्की मानी जा रही है. शिवसेना और जेडीयू ने भी कोविंद को समर्थन दे दिया. जेडीयू का साथ मिलने के बाद कोविंद की राह और आसान हो गई है.
 
 
दलित राजनीति के इतिहास में देश एक नए मोड़ पर जा पहुंचा है जब राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए और विपक्ष के उम्मीदवार दलित बिरादरी से होंगे. राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने वाला है और वोटों की गणना 20 जुलाई को की जाएगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो जाएगा.

Tags

Advertisement