Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी मुस्तफा दोसा की जेजे अस्पताल में मौत

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी मुस्तफा दोसा की जेजे अस्पताल में मौत

1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा दोसा की बुधवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में मौत हो गई है. आज सुबह ही दोसा की तबियत बिगड़ी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
  • June 28, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा दोसा की बुधवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में मौत हो गई है. आज सुबह ही दोसा की तबियत बिगड़ी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
 
बता दें कि दोसा ने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी. मुस्तफा ने अपनी परेशानियों के बारे में पहले ही टाडा कोर्ट को सब बता दिया था. वह बाईपास सर्जरी भी कराना चाहता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्तफा को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी.
 
इससे एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को सीबीआई ने दोसा के लिए फांसी की सजा की मांग की थी. वहीं दोसा के साथ साथ फिरोज खान के लिए भी मौत की सजा की मांग रखी गई थी.
 
दरअसल 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मामले में मुंबई की टाडा कोर्ट ने अबू सलेम समेत सात को दोषी करार दिया है. इसमें मुस्तफा दोसा का भी नाम शामिल था. मुस्तफा को हत्या और साजिश का दोषी पाया गया था.
 
12 मार्च, 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 713 घायल हुए थे. ये धमाके बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, एयर इंडिया बिल्डिंग और ‘सी रॉक’ जैसे होटल सहित शहर की 12 जगहों पर हुए थे. 
 

Tags

Advertisement