Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा : सरकारी मैगजीन में घूंघट को राज्य की शान बता कर फंसी खट्टर सरकार, मचा बवाल

हरियाणा : सरकारी मैगजीन में घूंघट को राज्य की शान बता कर फंसी खट्टर सरकार, मचा बवाल

हरियाणा सरकार की एक पत्रिका में छपी तस्वीर के साथ लगे कैप्शन में 'घूंघट' को 'राज्य की पहचान' बताया गया है. जिसके बाद राज्य में राजनीतिक बवाल हो गया है. विपक्ष दलों का कहना है कि यह बीजेपी सरकार की 'पिछड़ी' सोच को दिखाता है.

Advertisement
  • June 28, 2017 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की एक पत्रिका में छपी तस्वीर के साथ लगे कैप्शन में ‘घूंघट’ को ‘राज्य की पहचान’ बताया गया है. जिसके बाद राज्य में राजनीतिक बवाल हो गया है. विपक्ष दलों का कहना है कि यह बीजेपी सरकार की ‘पिछड़ी’ सोच को दिखाता है.
 
कैप्शन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह सत्‍ताधारी भाजपा सरकार की पिछड़ी हुई सोच दिखाता है. हुड्डा ने कहा, ”यह भाजपा सरकार की पिछड़ी सोच दिखाता है.
 
कृषि संवाद नामक पत्रिका के हालिया अंक में घूंघट वाली महिला की तस्वीर छपी है. महिला अपने सिर पर चारा लेकर जा रही है और कैप्शन में लिखा है, ”घूंघट की आन-बान, म्हारे हरियाणा की पहचान”. यह पत्रिका राज्य सरकार की मासिक पत्रिका हरियाणा संवाद की एक परिशिष्ट है. पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर छपी है.
 
 
बता दें कि तीन ही दिन पहले राज्य की एक युवती को मिस इंडिया का ताज पहनाया गया. राज्य की लड़कियों ने खेलों और अन्य क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है. भारत में जन्मी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री दिवंगत कल्पना चावला हरियाणा से ही थी. हाल ही में हरियाणा की लडक़ी मानुषी चिल्लर को फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया.

Tags

Advertisement