J&K : अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना, डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने दिखाई हरी झंड़ी

बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए बुधवार सुबह श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ. जम्मू बेस शिविर से जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अमरनाथ यात्रा के पहले बैच को करीब सुबह साढ़े चार बजे झंडी दिखाई.

Advertisement
J&K : अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना, डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने दिखाई हरी झंड़ी

Admin

  • June 28, 2017 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए बुधवार सुबह श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ. जम्मू बेस शिविर से जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अमरनाथ यात्रा के पहले बैच को करीब सुबह साढ़े चार बजे झंडी दिखाई. 
 
पवित्र गुफा में शिवलिंग के पहले दर्शन 29 जून को होंगे। पहले दिन राज्यपाल एनएन वोहरा, अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला व अन्य अधिकारियों के साथ पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना करेंगे.
 
इस जत्थे में 2000 से ज्यादा श्रद्धालु हैं. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इस जत्थे में 2280 श्रद्धालु हैं जिनमें 1811 पुरुष, 422 महिलाएं और 47 साधू हैं. इन्हें राज्य परिवहन के 72 वाहनों जिनमें 26 हल्के वाहन और राज्य परिवहन की 46 बसों के माध्यम से सुबह 5.22 बजे रवाना किया गया है.
 
 
आतंकी खतरे के मद्देनजर यात्रा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. ड्रोन से यात्रा की निगरानी की जा रही है. 
 
 
उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि आज बाबा बर्फानी बाबा की यात्रा का शुभारम्भ हुआ है. यात्रा मंगलमय हो इसकी हम कामने करते हैं. सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं. हज़ारों की तादाद में सुरक्षाकर्मी लगाए हैं. पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हुए हैं.
 
 
कड़ी सुरक्षा के साथ ये जत्था रवाना हुआ. पहलगाम और बालटाल के मार्ग में आंतकी हमले की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा पर आतंकवादी हमले की संभावना है. जिसके चलते प्रशासन ने सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम शामिल करने के साथ ही सुरक्षा पैमाने को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है.

Tags

Advertisement