Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीन देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

तीन देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की तीन देशों की यात्रा से आज सुबह भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया.

Advertisement
  • June 28, 2017 3:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की तीन देशों की यात्रा से आज सुबह भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया.
 
मंगलवार को पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स के हेग में मेजबान प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की. इससे पहले नीदरलैंड्स के हेग में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भोजपुरी में ”का हाल बा” कहकर अपने भाषण की शुरुआत की.
 
नीदरलैंड के हेग में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अप्रवासी भारतीयों ने देश की संस्कृति को जिंदा रखा है. पीएम ने  कहा कि नीदरलैंड में भारतीयों का जलवा है. 
 
पीएम मोदी ने हेग में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सरकार जनभागीदारी वाली सरकार है. भारत में अब सवा सौ करोड़ लोग सरकार चला रहे हैं. इसलिए सरकार अपने हर काम में जनभागीदारी को प्राथमिकता दे रही है. 
 
 
आज देश लोकतंत्र के दम पर चल रहा है. हम मानते है विकास और गुड गवर्नेंस के विकास से समाधान मिलता है. इस सरकार का लगातार जनता के विश्वास पर खरी उतरती जा रही है. सरकार जिस काम को लेकर जनता के बीच जाती है उस पर जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.
 

Tags

Advertisement