Advertisement

योगी सरकार के 100 दिनों में कितना कम हुआ क्राइम ?

योगी आदित्यनाथ ने 19 मई को यूपी के सीएम की शपथ ली थी. आज 100 दिन पूरे कर लिए लेकिन इन 100 दिनों में कितना कम हुआ क्राइम ? क्या पिछली सरकार की तरह ही यूपी में गुंडों का खौफ बरकरार है या फिर योगी का डर असर कर रहा है ?

Advertisement
  • June 27, 2017 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ ने 19 मई को यूपी के सीएम की शपथ ली थी. आज 100 दिन पूरे कर लिए लेकिन इन 100 दिनों में कितना कम हुआ क्राइम ? क्या पिछली सरकार की तरह ही यूपी में गुंडों का खौफ बरकरार है या फिर योगी का डर असर कर रहा है ?
 
15 मई की रात मथुरा में जो कुछ हुआ, उसने योगी राज की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया था. रात 8 बजकर 21 मिनट पर नकाबपोश बदमाश एक सर्राफा दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. बदमाशों ने दो कारोबारियों का मर्डर कर दिया.
 
ये बदमाश करीब 2 मिनट तक लूटपाट करते रहे और फिर डबल मर्डर के बाद करीब 4 करोड़ का सोना लूटकर फरार हो गए. 6 गुंडों ने यूपी की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी. लेकिन पुलिस 20 मई को 6 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में लेने में कामयाब हो पाई.
 
40 दिन बीत चुके
फिर उनके बयानों के आधार पर 3 और अपराधी पकड़े गए. खुलासा हुआ कि घटना का मुख्य आरोपी रंगा सर्राफा दुकान से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर ही खड़ा हुआ था. अब इस वारदात को 40 दिन बीत चुके हैं, लेकिन लूट की पूरी रकम कहां गई, इसका पता नहीं लगाया जा सका है. पुलिस 4 करोड़ के सोना में से महज 40-45 लाख के आभूषण ही बरामद कर सकी है. 
 
मतलब साढ़े 3 करोड़ रुपये का लूटा हुआ सोना किसके पास है. ये सवाल 40 दिन बाद भी जस का तस बना हुआ है. इस पूरी वारदात ने पुलिस की लापरवाही को भी उजागर कर दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के फौरन बाद पुलिस को फोन किया गया, लेकिन ढाई घंटे तक वर्दीवालों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement