नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो ‘महाबहस’ में आज बात करेंगे यूपी में योगी सरकार की, जिन्हें सत्ता में आए सौ दिन बीत चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी पूरी कैबिनेट की मौजूदगी में सौ दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कहा कि वो इतने कम समय में अपनी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. लेकिन इस पर देश के जाने-माने पत्रकारों की राय क्या है ?
योगी सरकार अपने सौ दिनों में किस मोर्चे पर पास रही और किस मोर्चे पर फेल, आज देश के बड़े पत्रकारों से जानेंगे योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड और उसी पर होगी महाबहस. किसानों की कर्ज माफी, गड्ढा मुक्त सड़कें, महिलाओं की सुरक्षा और चौबीसों घंटे बिजली. यूपी में ये मुद्दे बीजेपी के चुनावी संकल्प पत्र में थे, जिन्हें सत्ता संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का एजेंडा बनाया.
पहले ही दिन से एक्शन में आई योगी सरकार ने वादा किया था कि वो सौ दिन बाद अपनी सरकार का हिसाब देने जनता के सामने आएंगे.अपने वादे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने आज अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
अपनी पूरी कैबिनेट की मौजूदगी में योगी ने गेहूं की रिकॉर्ड खरीद, 86 लाख किसानों की कर्ज माफी, किसानों को 22 हजार 517 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान जैसी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने दिल्ली से सटे जेवर में एयरपोर्ट बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए अपनी सरकार की पीठ थपथपाई.
योगी सरकार ने ये दावा भी किया कि शहरों में 20 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड बनने के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं और गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने का काम भी संतोषजनक रहा है. योगी ने कहा कि वीआईपी कल्चर खत्म करने से लेकर भू-माफिया और भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए उनकी सरकार ने सौ दिन में जो भी कुछ किया है, उससे वो संतुष्ट हैं.