नई दिल्ली : पुलिस को चकमा देकर अक्सर क्रिमिनल भागने में कामयाब हो जाते हैं और ऐसा हिंदुस्तान में खूब सुनने को मिलता है, लेकिन आज हम आपको दुनिया के उन पुलिसवालों से मिलवायेंगे जिनसे बचकर भागना क्रिमिनल्स के लिए नामुमकिन होता है. ये वो बेताल हैं जो पाताल तक पीछा करते हैं और अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. ड्यूटी को लेकर इनके जुनून को देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे.
आगे आगे बदमाश और पीछे पीछे पुलिस, ऐसे में अक्सर बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं और पुलिस के पास सिवाय हाथ मलने के कुछ नहीं बचता, लेकिन ये पुलिसवाले जीप या फिर कार से नहीं बल्कि अपनी सुपर बाइक से क्रिमिनल्स का पीछा करते हैं और उन्हें अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं. पीछा कर बदमाशों को पकड़ने वाले ये दिलेर पुलिसवाले किसी से घबराते नहीं हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)