GST: संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार कर सकता है विपक्ष

नाराज कांग्रेस विपक्षी दलों को जीएसटी लागू करने के लिए संसद में आयोजित विशेष बैठक का बहिष्कार करने के लिए राजी करने में जुटी है.

Advertisement
GST: संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार कर सकता है विपक्ष

Admin

  • June 27, 2017 2:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को पूरे तामझाम से लागू करने में जुटी मोदी सरकार को विपक्ष के बहिष्कार का सामना करना पड़ सकता है. नाराज कांग्रेस विपक्षी दलों को जीएसटी लागू करने के लिए संसद में आयोजित विशेष बैठक का बहिष्कार करने के लिए राजी करने में जुटी है. बहिष्कार पर अंतिम फैसला 28 जून को होगा. इसी दिन राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार नामांकन करने वाली हैं.
 
कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों का मानना है कि जीएसटी लागू करने को लेकर व्यापार और उद्योग जगत ही नहीं छोटे-मझोले करोड़ों व्यवसायियों की कई समस्याएं व गहरी चिंताएं हैं.
 
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम जीएसटी पर संसद की विशेष बैठक में शामिल नहीं होने के मुद्दे पर अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से गंभीर मंत्रणा कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, माकपा नेता सीताराम येचुरी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, द्रमुक नेता स्टालिन आदि से इस बारे में कांग्रेस के रणनीतिकारों की चर्चा जारी है.
 
 
बता दें कि सरकार की योजना जीएसटी लागू करने को ऐतिहासिक बनाने के लिए संसद में आधी रात को विशेष बैठक आयेजित करने की है. इस बैठक में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीएसटी लागू होने की घोषणा करेंगे. इसके अलावा इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. इस बैठक केलिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेताओं को निमंत्रित किया गया है.

Tags

Advertisement