नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के आम चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसकी झलक अमेरिका में बसे भारतीयों के सामने दी गई उनकी स्पीच में दिखी. उन्होंने क्या करना है, ये बताने की बजाए ये गिनाया कि वो क्या-क्या कर चुके हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया चुप !
पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को भारत की ताकत पता चली. दुनिया चाहती तो भारत के बाल नोच सकती थी. भारत के इतने बड़े सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया में कहीं भी सवाल नहीं उठे. जिसने भुगता केवल उसी ने सवाल उठाया.
3 साल की ‘बेदाग’ सरकार !
पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमारी सरकार में एक भी दाग नहीं लगा है. भारतीय लोगों को भ्रष्टाचार से नफरत हो गई है. सरकार चलाने के तरिके में भी बदलाव आया है. तकनीक से शासन में पारदर्शिता लाने में कायमाबी मिल रही है.
सुषमा स्वराज की खुलकर तारीफ
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और बेदाग सरकार देने को लेकर अपनी पीठ थपथपाई. वहीं, सुषमा स्वराज की भी खुलकर तारीफ की लेकिन विपक्ष को ये बात अच्छी नहीं लगी कि पीएम विदेश में भी घरेलू मुद्दों को उठाकर उस पर निशाना साध रहे हैं.