Advertisement

आज मोदी-ट्रंप की मुलाकात में क्या होगी बात ?

यूं तो भारत और अमेरिका के रिश्ते पिछले कुछ दिनों से टाइम्स स्क्वायर की चमकती हुई रोशनी की तरह रहे हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद परिस्थितियां बदली हैं. अमेरिका में भी दुनिया में भी भारत और पाकिस्तान के बीच भी.

Advertisement
  • June 26, 2017 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूं तो भारत और अमेरिका के रिश्ते पिछले कुछ दिनों से टाइम्स स्क्वायर की चमकती हुई रोशनी की तरह रहे हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद परिस्थितियां बदली हैं. अमेरिका में भी दुनिया में भी भारत और पाकिस्तान के बीच भी. ऐसे में भारत और अमेरिका की दोस्ती ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद किस ओर जाएगी, ये सबसे बड़ा सवाल है. 
 
इस सवाल को टटोलने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका आ गए हैं. दोनों नेता अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर के साढ़े तीन बजे और भारतीय समय के अनुसार रात के करीब 1 बजे मिलेंगे. दोनों नेताओं की यह अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी. ये बैठक महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकी बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका के संबंध काफी अच्छे रहे थे.  
 
व्हाइट हाउस में भारत के प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा और फिर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच एक लंबी और बेहद अहम मुलाकात शुरु हो जाएगी. पीएम मोदी करीब-करीब पांच घंटे तक व्हाइट हाउस में रहेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब व्हाइट हाउस में कोई राष्ट्राध्यक्ष इतना लंबा समय बिताएगा.  
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement