पीएम मोदी से बोले नीतीश, बिहार का कल्याण करा दीजिए

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. पटना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनके मुखर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच साझा किया.  मोदी के भाषण से पहले नीतीश ने केंद्र के प्रोजेक्ट्स में देरी की शिकायत की थी. नीतीश ने कहा, 'बिहार का कल्याण करा दीजिए. बिहार में रेल लाइन के विस्तार में देरी हो रही है.'

Advertisement
पीएम मोदी से बोले नीतीश, बिहार का कल्याण करा दीजिए

Admin

  • July 25, 2015 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. पटना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनके मुखर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच साझा किया.  मोदी के भाषण से पहले नीतीश ने केंद्र के प्रोजेक्ट्स में देरी की शिकायत की थी. नीतीश ने कहा, ‘बिहार का कल्याण करा दीजिए. बिहार में रेल लाइन के विस्तार में देरी हो रही है.’

इससे पहले नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा. नीतीश ने तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी को बिहार के लिए 14 महीने बाद वक्त मिला है. नीतीश ने मोदी से सवाल किया है कि अच्छे दिन कब आएंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा.

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से सात सवाल पूछे हैं. उन्होंने सवाल किया है कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपए कब आएंगे और सबको घर मिलने का सपना कब पूरा होगा ? नीतीश ने कहा कि पिछले वादों की तरह जनता नए वादों को सुनने के लिए तैयार हैं.

Tags

Advertisement