Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर शाम के वक्त अचानक एक लड़की ने किया ये…

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर शाम के वक्त अचानक एक लड़की ने किया ये…

इंडिया न्यूज के वीडियो विशेष में आज सबसे हैरान करने वाली, दहला देने वाली वीडियो दिखाएंगे. जरा सोचिए आप किसी रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े हों और आपके सामने चलती ट्रेन के सामने कोई लड़की कूद जाए तो आप क्या करेंगे ?

Advertisement
  • June 26, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: इंडिया न्यूज के वीडियो विशेष में आज सबसे हैरान करने वाली, दहला देने वाली वीडियो दिखाएंगे. जरा सोचिए आप किसी रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े हों और आपके सामने चलती ट्रेन के सामने कोई लड़की कूद जाए तो आप क्या करेंगे ?

एक आम आदमी बचाने की ही कोशिश करेगा लेकिन हम ये कहें कि बचाने के लिए आपको एक सेकंड का भी वक्त नहीं मिलेगा तो फिर आप क्या करेंगे ? कुछ ऐसा ही मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर हुआ. पलक झपकते एक लड़की सामने से आ रही लोकल के सामने कूद गई.

बता दें कि मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ये लड़की लोकल के सामने कूदी सबके होश उड़ गए. ये लड़की ऐसे वक्त पर कूदी की ड्राइवर भी चाहकर कुछ नहीं कर सकता था. आपको पूरी घटना शुरू से बताते हैं अंधेरी रेलवे स्टेशन पर 24 जून की शाम 5 बजकर 25 मिनट हो रहे हैं.

तभी एक लड़की अचानक प्लेटफॉर्म से पटरी पर कूदती है और एक सेकंड से भी कम वक्त में लोकल इसके ऊपर से गुजर जाती है. प्लेटफॉर्म पर कूदने से ठीक पहले की पूरी वीडियो हन आपको दिखाएंगे. अंधेरी रेलवे स्टेशन का ये प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ये लड़की किसी से मोबाइल पर बात कर रही है.

शाम 5 बजकर 25 मिनट 3 सेकंड, करीब 6 सेकंड बाद यानी 5 बजकर 25 मिनट 9 सेकंड में ये लड़की फोन से बात करना बंद कर देती है. फोन काटने के बाद मोबाइल को गौर से देख रहिए और कुछ सोच रही है. और 5 बजकर 25 मिनट 47 सेकंड पर ये लड़की ट्रेन की पटरी पर कूद जाती है.

Tags

Advertisement