Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार ने पहली बार माना, GST से हो सकती हैं शुरुआत में दिक्कतें

मोदी सरकार ने पहली बार माना, GST से हो सकती हैं शुरुआत में दिक्कतें

मोदी सरकार ने पहली बार माना है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) से शुरुआत में दिक्कतें हो सकती हैं. शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने पहली बार GST से होने वाली समस्याओं का जिक्र किया. मोदी सरकार अब तक जीएसटी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थी.

Advertisement
  • June 26, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने पहली बार माना है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) से शुरुआत में दिक्कतें हो सकती हैं. शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने पहली बार GST से होने वाली समस्याओं का जिक्र किया. मोदी सरकार अब तक जीएसटी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थी. यह ऐसा पहला मौका है जब सरकार के किसी मंत्री ने जीएसटी से होने वाले समस्याओं के बारे में बात की है.

 
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एम.वैंकेया नायडू ने कहा कि जीएसटी लागू करने के बाद कुछ समय तक समस्याएं आ सकती हैं. हम उन परेशानियों की पहचान कर समय के साथ जल्द दूर कर देंगे. जीएसटी के लिए बनाई गई काउंसिल हर परेशानी को दूर करेगाी. जीएसटी सबसे बड़ी टैक्स रिफॉर्म है. इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.
 
 
वेंकैया नायडू ने हालांकि उन समस्याओं के हल के बारे में भी बात कि है. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद उपजने वाले समस्याओं को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा. मोदी सरकार अब तक जीएसटी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थी. यह ऐसा पहला मौका है जब सरकार के किसी मंत्री ने जीएसटी से होने वाले समस्याओं के बारे में बात की है.
 
 
जीएसट लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने 30 जून की रात को 10 बजे से  रात साढ़े 12 बजे तक  संसद के सेंट्रल हॉल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया है जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनो सदनों के सभी सांसद और विपक्षी नेता भी मौजूद रहेंगे. 30 जून की रात को 12 बजे महामहिम संसद के सेंट्रल हॉल में  घंटी बजा कर जीएसटी कानून लागू करने की घोषणा करेगे. उनके घंटी बजाते ही 1 जुलाई से जीएसटी देश भर में लागू हो जाएगा. 

Tags

Advertisement