नई दिल्ली: उत्तराखंड में मौसम के तेवर भारी पड़ रहे हैं. उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश में मौसम ने अचानक दोपहर में करवट ली और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई.
राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा की गति मंद पड़ती जा रही है. हेमकुंड के लिए भी एक हजार यात्री रवाना हुए. मौसम विभाग के राज्य में भारी बारिश के अलर्ट का असर चारधाम यात्रा पर पड़ता दिख रहा है.
चारधाम दर्शन के लिए जाने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है. मौसम विभाग ने केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री और यमनोत्री में तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की चेतावनी दी है.
इस कारण यात्री हरिद्वार-ऋषिकेश में ही ठहरना पंसद कर रहे हैं. रामझूला, लक्ष्मणझूला, तपोवन, परमार्थ निकेतन, त्रिवेणीघाट पर यात्रियों की भीड़ रही. अब यात्री छोटे वाहनों में ज्यादा जा रहे हैं.