Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी के मंत्री ने खुद को बताया ‘गब्बर’, कहा- श्राप दे दूंगा तो हो जाएगा पीलिया

योगी के मंत्री ने खुद को बताया ‘गब्बर’, कहा- श्राप दे दूंगा तो हो जाएगा पीलिया

फिल्मों में किरदार का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं होता. बल्कि नेताओं पर किस प्रकार सिर चढ़कर बोलता है इसका नजारा योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के ऊपर देखने को मिला. सोनभद्र दौरे पर आए योगी सरकार का यह मंत्री खुद को गब्बर बता रहा हैं.

Advertisement
  • June 26, 2017 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सोनभद्र: फिल्मों में किरदार का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं होता. बल्कि नेताओं पर किस प्रकार सिर चढ़कर बोलता है इसका नजारा योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के ऊपर देखने को मिला. सोनभद्र दौरे पर आए योगी सरकार का यह मंत्री खुद को गब्बर बता रहा हैं.
 
योगी सरकार के इस गब्बर का कहना है कि 50-50 किमी. दूर यदि गरीब मजदूर लोगों का जो शोषण होगा तो उससे निपटने के लिए गब्बर तैयार है. इतना ही नहीं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री का कहना है कि जो उसके पार्टी के खिलाफ बोलेगा उसे वह श्राप दे देंगे जिससे उसे पीलिया हो जाएगा.
 
 
योगी सरकार का यह गब्बर सरकार में  पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव दिव्यांग कैबिनेट मंत्री है. यह गब्बर और कोई नहीं बल्कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हैं. दरअसल कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोनभद्र में दो दिवसीय दौरे पर थे. उसी दौरान रॉबर्ट्सगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री महोदय का यह बड़बोलापन बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
 
 
मंत्री जी जनता को यह समझाने की कोशिश में लगे रहे कि वे आपके हर हक और जुल्म की लड़ाई लड़ने के लिए ही शासन सत्ता में आए हैं. उन्हें किसी भी पद का कोई लालच नहीं है. मंत्री महोदय की बयानबाजी यही नहीं थमी. उसके बाद भी मंत्री महोदय जनता को यह विश्वास दिलाने में जुटे रहे यदि इस दौरान कोई उनकी पार्टी के खिलाफ आंख उठाकर भी देखेगा तो उसे वे श्राप दे देंगे. उनका श्राप सीधे पीलिया होता है. दरअसल बीजेपी के झंडे का रंग पीला है इसलिए उसे पीलिया ही होगा.
 
 
बहरहाल योगी सरकार में जहां कानून व्यवस्था लगातार बेपटरी होती जा रही है वहीं मजदूरों को रोजगार को लेकर न्याय नहीं मिल पा रहा है. अब देखने वाली बात यह है कि योगी सरकार का यह गब्बर मजदूरों को कितना न्याय दिला पाता हैं. कर्जमाफी के बाद भी किसानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. मथुरा और बदायूं में दो किसानों ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली.

Tags

Advertisement