Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीनगर आतंकी हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, हाफिज सईद के हेडक्वार्टर में हो रही थी लाइव कमेंट्री

श्रीनगर आतंकी हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, हाफिज सईद के हेडक्वार्टर में हो रही थी लाइव कमेंट्री

पंथा चौक आतंकी हमले का पाक कनेक्शन सामने आया है. आतंकी संगठन जमात उद दावा के लाहौर हेडक्वार्टर का एक वीडियो आया है. जिसमें हमले की लाइव कमेंट्री हो रही है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाहौर में जमात उद दावा के हेडक्वार्टर में बैठा एक शख्स श्रीनगर के डीपीएस स्कूल में चल रहे आतंकी हमले की लाइव कमेंट्री कर रहा है.

Advertisement
  • June 26, 2017 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: पंथा चौक आतंकी हमले का पाक कनेक्शन सामने आया है. आतंकी संगठन जमात उद दावा के लाहौर हेडक्वार्टर का एक वीडियो आया है. जिसमें हमले की लाइव कमेंट्री हो रही है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाहौर में जमात उद दावा के हेडक्वार्टर में बैठा एक शख्स श्रीनगर के डीपीएस स्कूल में चल रहे आतंकी हमले की लाइव कमेंट्री कर रहा है.
 
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ये शख्स श्रीनगर के हमलावरों को लश्कर का मुजाहिद्दीन बता रहा है और दावा कर रहा है कि आतंकी भारतीय सेना का जमकर मुकाबला कर रहे हैं. ये शख्स आतंकियों के लिए ईद की नमाज के दौरान दुआ करने की गुजारिश कर रहा है. कमेंट्री में कह रहा है कि जो लोग फौज के खिलाफ लड़ रहे हैं, अगर हम उनकी कोई और मदद नहीं कर सकते तो अपनी ईद की दुआओं में याद रखें.
 
 
इसके साथ जमात उद दावा चीफ हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की भी बैठा है. फिलहाल जमात उद दावा की कमान अब्दुल रहमान मक्की के ही हाथों में है. ये वीडियो सीधा सबूत है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी ही कश्मीर समेत हिंदुस्तान में दहशत फैला रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था. इसमें एक जवान शहीद हो गया था. जबकि दो जख्मी हो गए थे. जवाबी हमले में 2 आतंकी मारे गए थे. ये वीडियो आतंकी सरगना हाफिज सईद के कश्मीर में चल रहे आतंकी प्लान को बेनकाब कर देगा. 
 
 
कश्मीर घाटी में ईद का त्योहार हिंसा और तनाव के हालातों की भेंट चढ़ता दिख रहा है. कश्मीर में सोमवार को ईद के दिन कई इलाकों में हिंसा भड़की. अनंतनाग की जंगलातमंडी में लोगों ने सीआरपीएफ कैंप पर पत्थरबाजी की. श्रीनगर में पत्थरबाज देश विरोधी नारे लगाते और पाक के झंडों के साथ आतंकियों के पोस्टर लहराते नजर आए. हंगामे को देखते हुए हुए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे.

Tags

Advertisement