Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 28 जून को कैपेनिंग के लिए श्रीनगर जाएंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद

28 जून को कैपेनिंग के लिए श्रीनगर जाएंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 28 जून को चुनाव कैंपनिंग के लिए श्रीनगर जाएंगे.

Advertisement
  • June 26, 2017 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 28 जून को चुनाव कैंपनिंग के लिए श्रीनगर जाएंगे. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रामनाथ कोविंद के साथ बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह और राम जाधव भी जाएंगे.
 
बता दें श्रीनगर से पूर्व रामनाथ कोविंद प्रचार के लिए देहरादून पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके कैबिनेट सदस्यों से मुलाकात की थी. बीजेपी के रामनाथ कोविंद का मुकाबला कांग्रेस की मीरा कुमार से होगा. गौरतलब है कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने है. एनडीए ने इस बार बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान किया है.
 
संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ मीरा कुमार को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया. मीरा कुमार के नाम के ऐलान के बाद मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी मीरा के समर्थन का ऐलान कर दिया है. 

Tags

Advertisement