बासित के कश्मीर वाले बयान पर BJP नेता शाहनवाज ने पाक को चेताया, कहा- भारत भी है तैयार

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान हाई कमीश्नर अब्दुल बासित के कश्मीर वाले बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. शाहनवाज ने कहा है कि ईद के पावन मौके पर पाकिस्तान को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान इस तरह की बातें करता है तो भारत भी उनका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement
बासित के कश्मीर वाले बयान पर BJP नेता शाहनवाज ने पाक को चेताया, कहा- भारत भी है तैयार

Admin

  • June 26, 2017 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान हाई कमीश्नर अब्दुल बासित के कश्मीर वाले बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. शाहनवाज ने कहा है कि ईद के पावन मौके पर पाकिस्तान को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान इस तरह की बातें करता है तो भारत भी उनका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 
 
दरअसल पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने आज ईद के मौके पर कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर का मसला हल करना है तो वहां की अवाम के मुताबिक करना होगा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को नए दौर का आगाज करना है तो मुश्किल फैसले लेने होंगे और जम्मू कश्मीर का मसला हल करना होगा.
 
बासित के इसी बयान पर शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि बासित ने कुछ इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान दिवस के मौके पर कश्मीर मुद्दे को लेकर यही बात कही थी. 
 
बासित ने कहा था कि कश्मीर की आजादी के लिए संघर्ष बेकार नहीं जाएगा. उन्होंने कहा था कि कश्मीर के मसले को ‘कश्मीरियों की आकांक्षाओं’ के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए.
 
 
उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों के संघर्ष को दबाया तो जा सकता है, पर उसे खत्म नहीं किया जा सकता. बासित ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद सहित भारत के साथ सभी मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए उत्सुक है, लेकिन भारत लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करके क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल रहा है.

Tags

Advertisement