Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ईद के मौके पर बोले बासित- जम्मू कश्मीर पर फैसला वहां की अवाम के मुताबिक हो

ईद के मौके पर बोले बासित- जम्मू कश्मीर पर फैसला वहां की अवाम के मुताबिक हो

पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में लोगों को ईद की मुबारक बात दी. यहां उन्होंने लोगों से गले मिलकर मुबारक ली और दी. इसी मौके पर उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
  • June 26, 2017 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में लोगों को ईद की मुबारक बात दी. यहां उन्होंने लोगों से गले मिलकर मुबारक ली और दी. इसी मौके पर उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
 
बासित ने इंडिया न्यूज़ से कहा है कि भारत और पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर का मसला हल करना है तो वहां की अवाम के मुताबिक करना होगा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को नए दौर का आगाज करना है तो मुश्किल फैसले लेने होंगे और जम्मू कश्मीर का मसला हल करना होगा.
 
अब्दुल बासित ने कहा कि ईद के मौके पर वह यही पैगाम देना चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान को साय की तरह एक दूसरे के साथ रहना चाहिए. दोनों देशों को जो भी मुश्किलात हैं उसे हल करना चाहिए.
 
पाक हाई कमिश्नर ने इंडिया न्यूज़ से कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच की दूरियां कम हो जाएं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में ऊंच नीच होती रही हैं इसलिए साथ में मिलकर हर मुश्किल को हल करना होगा. इस मौके पर उन्होंने भारत को सीख देते हुए यह भी कह डाला कि भारत को उम्मीद रखनी चाहिए कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होंगे.
 
बता दें कि बासित ने पहले भी कश्मीर के मुद्दे पर कहा था कि कश्मीर की आजादी के लिए संघर्ष बेकार नहीं जाएगा. उन्होंने कहा था कि कश्मीर के मसले को ‘कश्मीरियों की आकांक्षाओं’ के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए.     
 

Tags

Advertisement