Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 2 दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत पहुंचेगा मानसून

गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 2 दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत पहुंचेगा मानसून

उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी काफी हद तक बढ़ गई है, रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में तेज धूप निकली. बस अब ओर नहीं, दो दिन के भीतर लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है.

Advertisement
  • June 26, 2017 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी काफी हद तक बढ़ गई है, रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में तेज धूप निकली. दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है.
 
बस अब ओर नहीं, दो दिन के भीतर लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी और 4-5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर, पूरे यूपी,हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मानसून पहुंचने की संभावना जताई है. 
 
 
26 जून यानी की आज दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शाम को बारिश होगी, साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व यूपी में तेज हवा के साथ बादल भी गरजेंगे. बता दें कि 28-29 जून को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री तक ही रहने की संभावना है.

Tags

Advertisement