Eid Mubarak : देश भर में धूम धाम से मनाया जा रहा है ईद का त्योहार

देश भर में आज ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली में ईद के मौके पर जामा मस्जिद पर ईद की नमाज अता की जा रही है. वहीं देश भर में ईद की धूम देखी जा रही है. ईद के मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री ने ईद की बधाई दी है.

Advertisement
Eid Mubarak : देश भर में धूम धाम से मनाया जा रहा है ईद का त्योहार

Admin

  • June 26, 2017 2:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश भर में आज ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली में ईद के मौके पर जामा मस्जिद पर ईद की नमाज अता की जा रही है. वहीं देश भर में ईद की धूम देखी जा रही है. ईद के मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री ने ईद की बधाई दी है.
 
दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद की नमाज सोमवार सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी. इसको लेकर मस्जिद प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि यहां पर सबसे ज्यादा नमाजी नमाज अदा करने के लिए पहुंचते हैं. 
 
ईद के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देश वासियों को ईद उल फितर की अग्रिम बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र पर्व से खुशियां फैलाने और राष्ट्र को आगे ले जाने की प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि ईद का त्यौहार जम्मू-कश्मीर में अमन चैन लेकर आएगा.
 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईदुल फितर का त्यौहार खुशी और मेल मिलाप का पैगाम लेकर आता है. उन्होंने प्रदेशवासियों को ईद का त्यौहार पारस्परिक एकता, शांति और आपसी सदभाव के साथ मनाने की अपील की है. 
 
इससे पहले दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने रविवार को बताया कि पूरे देश में ईद उल फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. बुखारी ने कहा कि ईद उल फितर सोमवार को मनाई जाएगी क्योंकि ईद का चांद बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में रविवार को देखा गया.

Tags

Advertisement