Advertisement

कोर्ट परिसर में भिड़े दो पक्ष, वीडियो वायरल

जिले में इन दिनों कोर्ट परिसर हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग लड़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दो गुटों में आपस में जमकर लाठी डंडे चले और जमकर कुर्सियां फेंकी गई. इसी बीच वहां मौजूद किसी वकील ने वीडियो बना लिया.

Advertisement
  • June 25, 2017 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाज़ियाबाद: जिले में इन दिनों कोर्ट परिसर हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग लड़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दो गुटों में आपस में जमकर लाठी डंडे चले और जमकर कुर्सियां फेंकी गई. इसी बीच वहां मौजूद किसी वकील ने वीडियो बना लिया.
 
दरअसल, यह मामला उस समय का है जब दो सुनवाई के लिए कोर्ट आए थे. इसी सुनवाई के दौरान एक पक्ष की गवाही होनी थी, लेकिन दूसरा पक्ष नहीं चाहता था कि यह गवाही हो.
 
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे.
 
इसी बीच वहां मौजूद किसी वकील ने वीडियो बना लिया. इसके बाद वकीलों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस नें दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस लड़ाई की वजह जानने में जुटी है.
 

Tags

Advertisement