Advertisement

चांद का दीदार हुआ, देशभर में सोमवार को मनेगी ईद

लखनऊ में मकरजी चांद कमेटी ने चांद दिखने का एलान कर दिया है. कमेटी व ईदगाह इमाम मौलाना रशीद फिरंगी महली ने कहा कि चांद दिख गया है

Advertisement
  • June 25, 2017 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लखनऊ में मकरजी चांद कमेटी ने चांद दिखने का एलान कर दिया है. कमेटी व ईदगाह इमाम मौलाना रशीद फिरंगी महली ने  कहा कि चांद दिख गया है, कल ईद मनाई जाएगी. इधर खानकाह-ए मुजिबिया व बिहार-झारखंड व ओडिशा के सबसे बड़ा एदारा इमारत ए शरिया समेत अन्य मुस्लिम एदारों ने भी रविवार को ईद का चांद देखने का एलान किया है.
 
जिसके बाद सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी.  पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सभी को ईद उल फितर की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पवित्र पर्व से खुशियां फैलाने और राष्ट्र को आगे ले जाने की प्रेरणा लेनी चाहिए. पीएम ने कहा कि भारत की विविधता ही उसकी विशेषता और ताकत है. 
 
सुबह 8.30 बजे शुरू हो जाएगी नमाज
दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद की नमाज सोमवार सुबह  8.30 बजे से शुरू होगी. इसको लेकर मस्जिद प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर  ली है. बता दें कि यहां पर सबसे ज्यादा नमाजी नमाज अदा करने के लिए पहुंचते हैं. 

Tags

Advertisement