गुलमर्ग: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बड़ा हादसा हुआ है. रोपवे की ट्राली पर पेड़ टूटकर गिरने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 4 लोग एक ही परिवार के दिल्ली के रहने वाले हैं. दिल्ली के शालीमार बाग के परिवार में पति-पत्नी और दो छोटे बच्चे थे. मृतकों में दिल्ली के जयंत अंद्रास्कर, उनकी पत्नी मानशी और दो बेटी अनाघा और जाह्नवी शामिल हैं. सभी की इस हादसे में मौत हो चुकी है.
ये हादसा गुलमर्ग के गोंदाला में हुआ है. बताया जा रहा है कि गोंदाला में दो पहाड़ों के बीच आने-जाने के लिए रोपवे सर्विस है. ये रोपवे सर्विस कोंगदूरी पहाड़ और अफरवात चोटी के बीच चलती है. बताया जा रहा है कि रोपवे की ट्राली जैसे ही कुछ दूर तक चली वैसे ही आंधी में एक पेड़ टूटकर रोपवे की ट्राली पर जा गिरा जिसके बाद ये हादसा हुआ.
गुलमर्ग हादसे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि जब तेज हवा और आंधी चल रही थी तो फिर केवल कार क्यों चलाया जा रहा था ? इसका मतलब है कि नियमों की अनदेखी की गई है जिससे ये हादसा हुआ है. गुलमर्ग से हृदय विदारक घटना सामने आ रही है. एक परिवार की छुट्टियों का अंत किस तरह हुआ. सहानुभूति जताना काफी नहीं है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मृत लोगों में एक दंपति और दो बच्चे शामिल हैं. मृतकों में दिल्ली के जयंत अंद्रास्कर, उनकी पत्नी मानशी और दो बेटी अनाघा और जाह्नवी शामिल हैं. अन्य गोंडोला कारों में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. अन्य तीन मृतकों की पहचान जावेद अहमद खांडे, फारूक अहमद और मुख्तार अहमद गनी के रूप में की गई है, जो टूरिस्ट गाइड थे.
अधिकारी ने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुका है, लेकिन अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. गुलमर्ग केबल कार दो चरणों में लोगों को ऊंचाई तक ले जाती और वापस लाती है. यह दूसरी दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार परियोजाना है.