Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को PWD ने थमाया नोटिस, सरकारी बंगला खाली करने का दिया निर्देश

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को PWD ने थमाया नोटिस, सरकारी बंगला खाली करने का दिया निर्देश

केजरीवाल सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सरकारी बंगला जल्द से जल्द खाली कराने को कहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कपिल मिश्रा चूंकी अब कैबिनेट मंत्री नहीं हैं इसलिए अब वह इस तरह के आवास के लिए पात्र नहीं है.

Advertisement
  • June 25, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सरकारी बंगला जल्द से जल्द खाली कराने को कहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कपिल मिश्रा चूंकी अब कैबिनेट मंत्री नहीं हैं इसलिए अब वह इस तरह के आवास के लिए पात्र नहीं है. बता दें कि ये नोटिस लोक निर्माण विभाग मंत्रालय से जारी हुआ है जो सत्येंद्र जैन के पास है. 
 
पीडब्लूडी के अधिकारी ने बताया कि नियमों के मुताबिक कपिल को कैबिनेट मंत्री पद से हटाए जाने के बाद तक 15 दिन तक सरकारी बंगला में रह सकते हैं. उसके बाद वह बंगले में नहीं रह सकते. इसलिए विभाग ने उन्हें जो सरकारी आवास आवंटित हुआ उसे जल्द से जल्द खाली करने को कहा है. बता दें कि 6 मई के खराब जल प्रबंधन के आरोपों पर मिश्रा को हटाया गया था.
 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्येन्द्र जैन ने एक हफ्ते पहले विभाग को ये नोटिस जारी कर दिया था. साथ उनसे जल्द से जल्द बंगला खाली कराने के लिए भी कहा था. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी आलाकमान के खिलाफ कपिल मिश्रा ने मोर्चा खोल रखा है. माना जा रहा है कि कपिल मिश्रा पर हुई ये कार्रवाई उसी से प्रेरित है.
 
 
बता दें कि कपिल मिश्रा ‘आप’ नेता सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, दुर्गेश पाठक और संजय सिंह के विदेश दौरे का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग करते हुए अनशन पर बैठे गए थे. कैबिनेट से निष्कासित किए जाने के बाद से उन्होंने ‘आप’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से मेरे सामने 2 करोड़ कैश लिए थे.

Tags

Advertisement