Advertisement

सुकमा के नक्सलियों का सफाया करने आ गए ‘रखवाले’

इंडिया न्यूज शो रखवाले में आज हम आपको दिखाएंगे नक्सलियों के गढ़ से लाइव रिपोर्टिंग. नक्सलियों के गढ़ सुकमा से अापको बताएंगे कि कैसे वहां देश के रखवाले तैनात है ताकि हम सुरक्षित रह सकें.

Advertisement
  • June 25, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो रखवाले में आज हम आपको दिखाएंगे नक्सलियों के गढ़ से लाइव रिपोर्टिंग. नक्सलियों के गढ़ सुकमा से अापको बताएंगे कि कैसे वहां देश के रखवाले तैनात है ताकि हम सुरक्षित रह सकें.
 
इससे पहले सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के पांच जवान घायल हो गये थे. ये जवान वहीं से लौट रहे थे कि नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.
 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए जगह-जगह तैनात किया गया है. इन जवानों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर वह ऐसी परिस्थिती में डटे रहते हैं.
 
बता दें कि कुछ दिन पहले  सुरक्षा बल के जवान चिंतागुफा के जंगल में कुछ नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसके बाद सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. अप्रैल महीने की 24 तारीख को चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल गांव के करीब नक्सलियों ने सीआरपीएफ के दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में 25 जवान शहीद हो गये थे.

Tags

Advertisement