पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने महागठबंधन से नाता तोड़कर NDA में फिर से शामिल होने की सलाह दी है. रामविलास ने कहा कि बिहार के हित में नीतीश कुमार, लालू और कांग्रेस से नाता तोड़ लें.
रामविलास ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद जी के समर्थन का नीतीश कुमार ने जो निर्णय लिया उसका हम स्वागत करते हैं और उनसे आग्रह करते हैं कि दो नाव पर पांव नहीं रखें. जल्दी से NDA में आ जाएं. रामविलास ने कहा कि नीतीश जी जितना जल्दी हो RJD से अलग होकर NDA में वापस लौट आएं, उनका हम स्वागत करेंगे पर NDA में आना या न आना यह तो उनपर निर्भर करता है.
वहीं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा मीरा कुमार को कि विपक्ष का वोटकटवा उम्मीदवार बताया. उन्होंने नीतीश के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने जानबूझाकर बिहार की बेटी मीरा कुमार को बेइज्जत करने और हारने के लिए खड़ा किया है.
उन्होंने कहा कि यह सभी लोग जानते हैं कि एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है. राजद के सत्ता में रहने से आज बिहार भ्रष्टाचारमय हो गया है, अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है. ऐसे में नीतीश के राजग में आते ही बिहार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग जाएगा और अपराध की घटनाओं में कमी आ जाएगी.