AAP के इफ्तार पार्टी से किनारा करने पर बोले कुमार विश्वास- मुझे बुलाया ही नहीं

आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में दरार की तस्वीर सामने आई है. पार्टी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे, लेकिन 'आप' के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास शामिल नहीं हुए.

Advertisement
AAP के इफ्तार पार्टी से किनारा करने पर बोले कुमार विश्वास- मुझे बुलाया ही नहीं

Admin

  • June 24, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में दरार की तस्वीर सामने आई है. पार्टी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे, लेकिन ‘आप’ के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास शामिल नहीं हुए. केजरीवाल सरकार और उर्दू एकेडमी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. बता दें कि दिल्ली उर्दू अकेडमी के चेयरमैन मुख्यमंत्री होते हैं.
 
उर्दू एकेडमी के उपाध्यक्ष माजिद देवबंदी ने कहा है कि विश्वास को स्पीड पोस्ट के जरिए निमंत्रण भेजा गया था. देवबंदी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव की वजह से उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी इफ्तार में शरीक नहीं हो पाए हैं और बाकि उन्हें नहीं पता कि इफ्तार के लिए निमंत्रित अन्य लोग क्यों नहीं आए.
 
 
‘आप’ की इफ्तार पार्टी से किनारा करने पर कुमार विश्वास ने कहा कि उन्हें बुलावा नहीं भेजा गया था. पहले दो साल तक मुझे बुलाया गया था, तो मैं गया था. इस बार नहीं बुलाया गया, तो नहीं जा रहा हूं. जंतर मंतर से शुरू हुई लड़ाई को बहुत से लोग डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करते रहते हैं. ‘आप’ की ओर से साल 2015 और 2016 में दी गई इफ्तार पार्टी में विश्वास शामिल हुए थे.
 
 
शुक्रवार शाम को आयोजित किए गए इफ्तार पार्टी में पिछले 2 सालों वाली रौनक नजर नहीं आई. इफ्तार में मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ‘आप’ के विधायकों शामिल हुए. लेकिन ‘आप’ का कोई बड़ा नेता पार्टी में मौजूद नहीं था. आप नेता संजय सिंह और आशुतोष भी इस इफ्तार में शामिल नहीं हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों नेता 

Tags

Advertisement