Advertisement

राशिद खान के कारण जडेजा और अश्विन पर बढ़ा दबाव !

भारत और वेस्टइंडीज के बीज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है. अब राशिद खान के कारण टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर अश्विन पर दबाव बढ़ रहा है.

Advertisement
  • June 24, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है. अब राशिद खान के कारण टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर अश्विन पर दबाव बढ़ रहा है.
 
वेस्टइंडीज टीम कागजों और प्रदर्शन के आधार पर बेहद कमजोर हैं. ऊपर से कुछ दिनों पहले इनको जिस तरह से अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इन्हीं पिचों पर नचाया था उसके बाद भारतीय टीम के दोनों स्पिनर क्या करेंगे, ये बड़ा सवाल हैं.
 
अफगानिस्तान के राशिद अगर विकेट ले सकते हैं तो स्पिन के जन्मदाता हिंदुस्तान के इन दो हीरो को कुछ बड़ा ही करना होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की दो पारियों में राशिद ने 2.35 की इकॉनोमी से 10 विकेट लिए थे. सीरीज के दूसरे वनडे में तो राशिद ने 8.4 ओवर में 18 रन देकर 7 विकेट लिए थे.
 
 
ऐसी खतरनाक गेंदबाजी इतिहास में कम देखी गई है. अब जडेजा और अश्विन के सामने चुनौती है कि वो उनसे ज्यादा जोरदार प्रदर्शन करे क्योंकि कैरेबियाई टीम के ही बल्लेबाज हिंदुस्तान के भी सामने होंगे जिनको शायद स्पिनर्स को खेलना आता ही नहीं है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement