Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की इफ्तार पार्टी से नदारद रहे बीजेपी नेता, नकवी ने दी सफाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की इफ्तार पार्टी से नदारद रहे बीजेपी नेता, नकवी ने दी सफाई

राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी से बीजेपी के नेता नदारद रहे. केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री या नु्माइंदा इफ्तार पार्टी में नहीं दिखा.

Advertisement
  • June 24, 2017 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रमजान के पवित्र महीने के अंतिम शुकवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सर्वदलीय इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी तथा विभिन्न देशों के राजदूतों ने शिरकत की. लेकिन इस पार्टी से बीजेपी के नेता नदारद रहे. केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री या नु्माइंदा इफ्तार पार्टी में नहीं दिखा.
 
राष्ट्रपति मुखर्जी की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार नकवी ने सफाई दी है. नकवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन देशों की यात्रा पर जाने से पहले उसी समय संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी की बैठक बुला ली, इस वजह से इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हो पाए.
 
राष्ट्रपति भवन में मंत्रियों के आने के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की गई थी. विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर को राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ बैठना था. चुनाव आयोग के पूर्व प्रमुख एस वाई कुरैशी, पूर्व राज्यसभा सांसद मोहसीना किदवई, भारत इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र के मुखिया सिराजुद्दीन कुरैशी और थियेटर एक्टर आमिर रजा हुसैन इफ्तार में पहुंचे थे.
 
बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल 24 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. यह उनकी आखिरी इफ्तार पार्टी थी, लेकिन कोई भी केंद्रीय मंत्री या सरकार का प्रतिनिधि इस पार्टी में शामिल नहीं हुआ. राष्ट्रपति की ओर शुक्रवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था.

Tags

Advertisement