नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर में अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट बनने वाला है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जेवर में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दे दी है. पीपीपी मॉडल की तर्ज पर इस एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.
साथ ही इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 3000 हेक्टेयर की जमीन की पहचान भी कर ली गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पहले चरण में 1000 हेक्टेयर की जमीन को विकसित किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया है कि इसके निर्माण में 15 से 20 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि यह एयरपोर्ट आने वाले वक्त में यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा. बता दें कि अगले 10 से 15 सालों में जेवर एयरपोर्ट हर साल 30 से 50 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए तैयार कर दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले कई सालों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी. मायावती की सरकार ने जेवर एयरपोर्ट की मंजूरी दी थी. अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार आगरा में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद जेवर में ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर दोबारा विचार किया गया.