Advertisement

DSP अयूब की हत्या के मामले में तीन लोग और गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद के सामने डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या के मामले में आज तीन लोगों को और गिरफ्तार कर लिया गया है. कल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Advertisement
  • June 24, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद के सामने डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या के मामले में आज तीन लोगों को और गिरफ्तार कर लिया गया है. कल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
 
मोहम्मद अयूब को जामिया मस्जिद के बाहर गुस्साई भीड़ ने शुक्रवार को पीट-पीट कर मार डाला था. जिसके बाद से ही पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है.
 
दरअसल अयूब पंडित जामिया मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात थे. मस्जिद से बाहर निकलने वाले लोगों ने उन्हें वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए देखा और खुफिया एजेंसियों का एजेंट समझ कर पकड़ने की कोशिश करने लगे. उसी वक्त डीएसपी ने भीड़ को रोकने के लिए फायरिंग कर दी. फायरिंग की वजह से तीन लोग घायल हो गए. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने अयूब को पीट-पीट कर मार डाला.
 
 
सूत्रों की मानें तो जिस वक्त अयूब मस्जिद की सुरक्षा में तैनात थे उस वक्त मस्जिद में अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक के लोग भी मौजूद थे. आशंका जताई जा रही है कि डीएसपी की हत्या में मीरवाइज के लोगों का हाथ हो सकता है.
 
साथ ही यह भी रिपोर्ट्स हैं कि मस्जिद के अंदर मीरवाइज खुद भी मौजूद था और मस्जिद के बाहर लोग पाकिस्तान समर्थित नारे लगा रहे थे जिसकी डीएसपी अयूब वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे.
 
हालांकि, इस घटना को सीएम महबूबा मुफ्ती शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि इससे अधिक शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता है. साथ ही उन्होंने अलगावादियों को चेताया है और कहा कि पुलिस वालों का इम्तिहान मत लो. अगर पुलिस का सब्र टूटा तो हालात पहले जैसे हो जाएंगे.  
 

Tags

Advertisement