Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कॉर्पोरेशन बैंक में 145 करोड़ की जालसाजी के मामले में CBI ने दर्ज किए 16 केस

कॉर्पोरेशन बैंक में 145 करोड़ की जालसाजी के मामले में CBI ने दर्ज किए 16 केस

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने कॉर्पोरेशन बैंक में 145 करोड़ की जालसाजी के मामले में 16 केस दर्ज किए हैं. सीबीआई ने ये केस कोर्पोरेशन बैंक की तरफ से आई शिकायतों पर दर्ज किए हैं.

Advertisement
  • June 24, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने कॉर्पोरेशन बैंक में 145 करोड़ की जालसाजी के मामले में 16 केस दर्ज किए हैं. सीबीआई ने ये केस कोर्पोरेशन बैंक की तरफ से आई शिकायतों पर दर्ज किए हैं.
 
कॉर्पोरेशन बैंक की वसंत विहार शाखा, वसंत कुंज शाखा और आली शाखा के पूर्व मुख्य प्रबंधक, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक/ब्रांच मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ ये मामले दर्ज किए हैं. 
 
सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली, गाजियाबाद और अहमदाबाद के 13 जगहों पर छापेमारी भी की. सीबीआई ने छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं.
 
बता दें कि वसंत कुंज के कॉर्पोरेशन बैंक की शाखा में पहले भी धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इन मामलों पर 1 जून को 10 जगहों पर छापे मारे गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों के समूहों ने पहले से ही गिरवी रखी संपत्ति पर कॉर्पोरेशन बैंक से कर्ज लिया था. जिसकी वजह से बैंक को करीब 145 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

Tags

Advertisement