लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ सिर्फ अपने नाम और कर्म के ही योगी नहीं हैं, बल्कि योग को लेकर उनका लगाव कई बार लोगों के सामने आ चुका है. अब उनके एक फैसले से भी इस बात पर मुहर लग गई है. योगी सरकार ने यूपी के स्कूलों में अब योग की क्लास शुरू करने का फैसला किया है. यूपी के स्कूलों में अब बाकी विषयों के साथ साथ योग की भी क्लास होगी.
यूपी बोर्ड ने इसके लिए 9वीं से 12वीं तक के स्लेबस में बदलाव को मंजूरी दे दी है. यूपी बोर्ड की करीब 25 हजार से ज्यादा स्कूलों में योग की पढ़ाई शुरू की जाएगी. 9वीं से लेकर 12वीं तक में योग की थ्योरी और प्रक्टिकल की क्लास होगी और इसी जुलाई से शुरू हो रहे नए सेशन के स्लेबस में योग को शामिल किया गया है.
हर स्टूडेंट के लिए जरूरी शारीरिक शिक्षा यानी फिजिकल ट्रेनिंग विषय पास करना जरूरी है जिसमें अब योग भी पढ़ाया जाएगा. हालांकि शारीरिक शिक्षा विषय में मिले नंबर में स्टूडेंट्स को सिर्फ ग्रेड दिया जाता है. लेकिन अगर इसकी परीक्षा नहीं दी गई तो छात्र का रिजल्ट रुक सकता है.
फिलहाल यूपी बोर्ड में फिजिकल ट्रेनिंग यानी PT विषय 100 नंबर का है. इसमें 50 नंबर लिखित और 50 नंबर प्रैक्टिकल पेपर का होता है. लेकिन अब इसमें 20-20 नंबर योग के लिए रखा गया है. नए सेशन से योग की पढ़ाई शुरू करने के फैसले के बाद अब स्कूलों के सामने ट्रेन्ड योग टीचरों की कमी, एक बड़ी चुनौती होगी. हालांकि यूपी बोर्ड टीचरों को ट्रेन करने के लिए पतंजलि योग पीठ से भी संपर्क करेगा.