Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मूल्यों, संघर्षों और आदर्शों की लड़ाई है ये राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार

मूल्यों, संघर्षों और आदर्शों की लड़ाई है ये राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार

कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए और विपक्ष के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार होंगी. संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ मीरा कुमार को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया.

Advertisement
  • June 23, 2017 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए और विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार होंगी. संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ मीरा कुमार को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया. 
 
 
इंडिया न्यूज सीनियर कॉरेस्पोंडेंट रजत राकेश टंडन से बातचीत में मीरा कुमार ने बताया है कि ये राष्ट्रपति चुनाव मूल्यों, संघर्षों और आदर्शों की लड़ाई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार को जो घटना घटी है वो हमारे राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण घटना है. 
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए ये समय बहुत महत्वपूर्ण है. 17 दलों ने सर्वसम्मति से मुझे राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी दलों का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि इन सभी ने मुझ पर इतना विश्वास जताया.
 
 
एनडीए कैंडिडेट रामनाथ कोविंद शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है जबकि विपक्षी कैंडिडेट मीरा कुमार 27 जून को नॉमिनेशन करेंगी. मीरा कुमार यूपीए-2 के कार्यकाल में लोकसभा स्पीकर रही हैं. मीरा को 3 जून, 2009 को सर्वसम्मति से 15वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया था. मीरा आठवीं, ग्यारहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा की सदस्य रहीं हैं.
 
राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने वाला है और वोटों की गणना 20 जुलाई को की जाएगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो जाएगा.

Tags

Advertisement