Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश ने विपक्ष से पूछा, राष्ट्रपति चुनाव हारने के लिए ‘बिहार की बेटी’ ही मिली थीं क्या ?

नीतीश ने विपक्ष से पूछा, राष्ट्रपति चुनाव हारने के लिए ‘बिहार की बेटी’ ही मिली थीं क्या ?

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच समर्थन को लेकर आरजेडी और जेडीयू में चल रही खींचतान के बीच आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुलकर सामने आए.

Advertisement
  • June 23, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच समर्थन को लेकर आरजेडी और जेडीयू में चल रही खींचतान के बीच आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुलकर सामने आए.
 
उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि जब रामनाथ कोविंद का जीतना तय है तो बिहार की बेटी का चयन हराने के लिए क्यों किया गया? उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की बेटी के प्रति इतना ही सम्मान था तो इसके पहले दो अवसर आए थे.
 
उन्होंने विपक्षी पार्टियों को सुझाव देते हुए कहा कि  2019 में जीत की रणनीति बनाइए और फिर 2022 में मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाइए.
 
 
नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू स्वतंत्र निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के चयन के समय भी एनडीए ने आपत्तिजनक बयान दिए थे लेकिन हमने एनडीए में होने के बावजूद उनकी मुखालफत की थी. 
 
 
इससे पहले आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के जेडीयू के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वो नीतीश कुमार से बात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि वो गलत कर रहे हैं.

Tags

Advertisement