नई दिल्ली : एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने संसद भवन में नामांकन भर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविंद के पहले प्रस्तावक बने हैं.
कोविंद के नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान उनके साथ संसद भवन में पीएम मोदी, अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, योगी आदित्यनाथ और वेंकैया नायडू भी मौजूद थे.
कोविंद ने नामांकन भरने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राष्ट्रपति लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद होता है. उन्होंने कहा, ‘भूतकाल में इस पद को डॉ कलाम, राजेंद्र प्रसाद जी जैसे लोगों ने इसे गरिमामय किया है.’
उन्होंने कहा कि इस पद की सर्वोपरियता बनाए रखना बड़ी जिम्मेदारी है. कोविंद ने कहा, ‘देश की सीमाओं की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. मेरा मानना है कि राष्ट्रपति का पद देश की दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सामने उन्होंने आज नामांकन भरा है. कोविंद ने एनडीए के अलावा उन सभी दलों को जिन्होंने कोविंद को समर्थन दिया है उनको धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति पद की गरीमा बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह से कोशिश करेंगे.
बता दें कि कोविंद के नाम पर शिवसेना और जेडीयू ने एनडीए को समर्थन दे दिया है. वहीं कांग्रेस ने कोविंद से मुकाबला करने के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में अपना कैंडिडेट बनाया है. 17 दलों के साथ हुई विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी ने इसका ऐलान किया.