नई दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के कथित कबूलनामे के नया वीडियो जारी करने के बाद भारत ने इसमें कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को जोरदार फटकार लगाई है.
भारत ने पाकिस्तान की ओर से जारी किए वीडियो पर कहा है कि यह जाधव मामले की कार्रवाई में पारदर्शिता की कमी और कार्रवाई की हास्यास्पद प्रकृति को जाहिर करता है. पाकिस्तान लगातार ही जाधव के काउंसर राइट्स का उल्लंघन कर रहा है.
भारत की ओर से कहा गया है कि जाधव की ओर से जो दया याचिका दायर करने की बात कही गई है उसमें परिस्थितियां और इसका विवरण उपलब्ध नहीं हैं. भारत ने दया याचिका के असतित्व पर भी सवाल खड़ा किया है.
पाकिस्तान पर जाधव मामले को लेकर भारत ने बड़ा सवाल खड़े करते हुए यह भी कहा पाकिस्तान ने जाधव की ओर से पाक मिलिट्री ट्रिब्यूनल में दी गई अपील को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने भी पेश नहीं किया था. साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि भारत ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बार फिर जाधव तक काउंसलर पहुंच पहुंचाने की बात कही थी.
बता दें कि पाकिस्तान ने जाधव के कथित कबूलनामे का दूसरा वीडियो गुरुवार को जारी किया है. पाकिस्तान की ओर से जारी किया गया यह वीडियो 10 मिनट और 10 सेकेंड का है. इस वीडियो में जाधव अपना कथित जुर्म कबूल करते दिख रहे हैं. इधर पाकिस्तान की जेल में बंद जाधव ने सेना प्रमुख के सामने दया याचिका दायर की है.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मेजर आसिफ गफूर ने बताया है कि जाधव ने अपनी जासूसी और आतंकी गतिविधियों के लिए माफी मांगी है. गफूर ने यह भी बताया कि जाधव की दया याचिका को पाकिस्तान की सैन्य अपीलीय अदालत खारिज कर चुकी है.