हैदराबाद. 1993 बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है. भेदभाव का आरोप लगाते हुए गुरुवार को उन्होंने कहा कि मुस्लिम होने के कारण मेमन को फांसी दी जा रही है. इस बयान का विरोध करते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने औवेसी को पाकिस्तान जाने की सलाह दे दी है. बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में मेमन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो गई थी, जिसके बाद उसे 30 जुलाई को फांसी दी जा सकती है.
ओवैसी ने क्या कहा
ओवैसी ने कहा कि अगर फांसी देनी है, तो सभी दोषियों को दो. केवल धर्म के नाम पर फांसी मत दो. ओवैसी ने कहा, ”पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पंजाब के पूर्व चीफ मिनिस्टर बेअंत सिंह के हत्यारों को पॉलिटिकल प्रेशर के कारण फांसी नहीं दी जा रही है. तमिलनाडु और पंजाब में दोषियों को बचाया जा रहा है लेकिन याकूब मेमन को कौन सी पॉलिटिकल पार्टी सपोर्ट कर रही है? शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बलवंत सिंह राजोना को बचाने के क्या-क्या नहीं किया.” हालांकि, ओवैसी ने स्पष्ट कहा कि वह मेमन के केस में कोर्ट के फैसले के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जितने भी दोषी हैं, उन्हें फांसी होनी चाहिए.
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…