श्रीहरिकोटा : अंतरिक्ष में एक और नया इतिहास रचा गया है, इसरो ने जीएसएलवी एमके-3 की सफलता के बाद आज 31 सेटेलाइट को एक साथ लॉन्च किया, इनमें विदेशी नेनो सेटेलाइट शामिल है.
इन सभी सेटेलाइट्स ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी. पीएसएलवी-सी38 के साथ भेजे गए इन सभी सेटेलाइटों का कुल वजन 955 किलोग्राम है, इसी के साथ भेजे जा रहे इन उपग्रहों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेज गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के 29 नैनो उपग्रह शामिल हैं.
पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल(पीएसएलवी) का ये 40वां सफर है और XL-कॉन्फिगरेशन (सॉलिड स्ट्रैप-ऑन मोटर्स के साथ) के तौर पर पीएसएलवी की 17वीं उड़ान होगी. इसरो ने श्रीहरिकोटा से सुबह पांच बजकर 29 मिनट पर 30 सह-उपग्रहों के साथ कार्टोसैट-2 श्रृंखला के उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था.