नई दिल्ली : आप भी अगर अपने बैंक के काम निपटने की सोच रहे हैं तो आज ही निपटा लें क्योंकि कल से तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. तीन दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
कल शनिवार को चौथा शनिवार होने की वजह से अवकाश है,रविवार को साप्ताहिक और सोमवार को ईद होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. बैंकों में छुट्टी के कारण कई बार एटीएम भी खाली हो जाते हैं. कैश की किल्लत से निपटने के लिए आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.
आप कार्ड का इस्तेमाल कर अपने कैश को बचा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कैश का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंकों का कहना है कि 3 दिन के लिए पर्याप्त कैश एटीएम में डाल दिया गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. तीन दिन बैंक बंद रहने से अरबों रुपए की क्लियरिंग प्रभावित होने की आशंका है.