नई दिल्ली : एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. कोविंद दिन के पौने बारह बजे संसद भवन में राज्यसभा सेक्रेटरी जनरल के कक्ष में नामांकन भरेंगे.
नामांकन करने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार मीडिया के सामने आएंगे. दोपहर 12 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी स्थित बालयोगी सभागार में रामनाथ कोविंद मीडिया को संबोधित करेंगे.
वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मचे सियासी तूफान के बीच लालू प्रसाद यादव आज बिहार सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे. कोविंद को जेडीयू के समर्थन पर लालू यादव ने कहा कि जेडीयू को ऐतिहासिक भूल नहीं करनी चाहिए.
लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अपने फैसले पर फिर से पुनर्विचार करें. लालू ने ये भी कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार को कोई खतरा नहीं है.
वहीं कांग्रेस ने कोविंद से मुकाबला करने के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में अपना कैंडिडेट बनाया है. 17 दलों के साथ हुई विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी ने इसका ऐलान किया.
बुधवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने दिल्ली में सोनिया गांधी से उनके घर पर मुलाकात की थी. इसके बाद ही उनका नाम राष्ट्रपति के लिए चर्चा में आया.