Advertisement

1760 एकड़ ज़मीन के लिए किसानों का प्रदर्शन, धारा 144 लागू

देश के एक हिस्से में आज ज़मीन के लिए जबर्दस्त जंग हुई. 17 गांव के लोगों ने 1700 एकड़ जमीन को लेकर विरोध जारी है

Advertisement
  • June 22, 2017 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: देश के एक हिस्से में आज ज़मीन के लिए जबर्दस्त जंग हुई. 17 गांव के लोगों ने 1700 एकड़ जमीन के लिए महाभारत छेड़ दी. बीच सड़क पर पुलिस की वैन फूंक दी. लोगों की गाड़ियां जला दी. जो भी सामने आया किसानों ने उन पर लाठी बरसा दिए. आधे दिन तक किसानों ने पूरे शहर को बंधक बना लिया. आखिर इतने गुस्से में क्यों हैं किसान ? सुबह से दोपहर तक कल्याण-हाजी मलंग रोड विरोध चलता रहा.

आठ रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह रोक दी गई. पुलिस कमिश्नर समेत कई आला अधिकारी मौके पर डटे हैं. धारा 144 लगाकर हालात पर काबू पाया. चश्मदीदों के मुताबिक यहां गोलियां भी चली हैं. पुलिस की दो वैन समेत चार गाड़ियां यहां पूरी तरह जलकर खाक हो गई. किसान आंदोलन को काबू करने में एसपी समेत 13 लोग घायल हो गए. जबकि हंगामे में गांव के करीब 9 लोग भी जख्मी हुए. किसानों की ये जंग कल्याण के नेवाली गांव में 1760 एकड़ ज़मीन को लेकर है.

ये भी पढ़ें- भूमि अधिग्रहण के खिलाफ भड़के महाराष्ट्र के किसान, बदलापुर हाइवे पर किया चक्काजाम

किसान कहते हैं कि उन्होंने ये ज़मीन सरकार को सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान एयरस्ट्रिप बनाने के लिए दी. आज़ादी के बाद ये ज़मीन ब्रिटिश आर्मी के कब्जे से छूटी और गांव के किसानों ने इस पर हक जमा लिया. करीब एक हफ्ते से नौसेना इस ज़मीन पर बिल्डिंग बना रही है. इस ज़मीन के कुछ हिस्से पर एयरपोर्ट भी बनाया जाना है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए 70 साल के बुजुर्ग को इस तरह मिला उसका घर

नेवी ने यहां बाउंड्री शुरू की तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. फिलहाल यहां भारी तनाव है और हालात से निबटने के लिए करीब चार सौ पुलिसवालों को तैनात किया गया है.किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. कल्याण के नेवाली गांव और आसपास करीब साढ़े तीन पुलिसवाले मुस्तैद किए गए. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के करीब पचास जवानों को भी तैनात किया गया.

Tags

Advertisement